Saturday, 8 July 2023

मुरादाबाद से ललित भारद्वाज के संपादन में प्रकाशित होती थी साहित्यिक पत्रिका प्रभायन

 वर्ष 1970 में हुल्लड़ मुरादाबादी ने मुरादाबाद से जहां अनूठी हास्य व्यंग्य पत्रिका "हास परिहास" का प्रकाशन शुरू किया वहीं वर्ष 1973 में मुरादाबाद के गांधी नगर से एक साहित्यिक पत्रिका "प्रभायन" हिंदी डाइजेस्ट का प्रकाशन भी शुरू हुआ, जिसके संपादक थे ललित भारद्वाज । संचालिका थीं डॉ गिरिजा देवी और निर्मला मोहन। उप संपादक ए टी ज़ाकिर थे । व्यवस्था सहकारी विनोद प्रकाश और ओम प्रकाश गुप्ता । एक कृति का मूल्य 1 ₹40 पैसे था, वार्षिक 12 ₹  (बाद में 14 ₹ ) आजीवन 101 ₹ था

       'प्रभायन' के प्रवेशांक में संपादकीय के अंतर्गत ललित भारद्वाज जी लिखते हैं ....

"आज जीवन की गति इतनी तेज हो गई है और समय इतना सूक्ष्म हो गया है कि 'संक्षेप' की प्रवृत्ति अधिकाधिक बढ़ती जा रही है। वर्तमान भी इतना महत्वपूर्ण और वेगशाली हो गया है कि वह अतीत की इतिहास- यात्रा एवं उपलब्धियों को जोरों से धकेलता हुआ पीछे छोड़ता चला जा रहा है। कहाँ जाकर रुकेगा, पता नहीं। इतना निश्चित है कि आज व्यक्ति को आस्था चाहिए और समष्टि को शक्ति। इसी ध्येय को लेकर 'प्रभायन' (हिन्दी डाइजेस्ट) का प्रकाशन हो रहा है। साहित्याकाश का विशद अनुशीलन करके 'प्रभायन' भोर की किरण पाठकों तक पहुँचाने का प्रयास करेगा। नई मान्यताओं, नए मूल्यों, नई प्रवृत्तियों और नए सृजन का हम स्वागत करेंगे ही, किन्तु पुराने से भी हमें परहेज नहीं है।"

       पत्रिका के  प्रत्येक अंक में संस्कृति, विज्ञान, मनोविज्ञान, सेक्स, रहस्य-रोमांच, हास्य व्यंग्य, काव्य,  पुस्तक संक्षेप, फ़िल्म, तरुण-संगम, गृह लक्ष्मी,खेलकूद और मासिक भविष्य से परिपूर्ण सामग्री रहती थी। यही  नहीं प्रत्येक अंक में  किसी एक भारतीय भाषा  एवं एक विदेशी भाषा की कहानी का हिन्दी रूपांतर भी प्रकाशित होता था ।

        प्रभायन में स्थानीय साहित्यकारों के साथ-साथ यादवेंद्र शर्मा चंद्र, केदारनाथ मिश्र प्रभात, वृंदावन लाल वर्मा, श्री नारायण चतुर्वेदी, विशंभर मानव, जयंत प्रभाकर वेणु , उर्मिल कुमार थपियाल, आशा रानी, हरिमोहन, रमेश सत्यार्थी, अजामिल, निर्भय हाथरसी, इला चंद्र जोशी, उमाकांत मालवीय, अश्व घोष जैसे स्वनामधन्य साहित्यकारों की रचनाएं प्रकाशित होती थी ।

        प्रस्तुत हैं "साहित्यिक मुरादाबाद शोधालय"  में  संरक्षित प्रभायन पत्रिका के कुछ अंकों के आवरण पृष्ठ ....











✍️डॉ मनोज रस्तोगी

संस्थापक

साहित्यिक मुरादाबाद शोधालय

8,जीलाल स्ट्रीट

मुरादाबाद 244001

उत्तर  प्रदेश, भारत

मोबाइल फोन नंबर 9456687822

 




No comments:

Post a Comment

मुरादाबाद मंडल के जनपद बिजनौर के साहित्यकार अशोक मधुप का आलेख ....कभी बिजनौर की दुल्हन बनने वालीं थी वहीदा रहमान । यह आलेख प्रकाशित हुआ है बिजनौर से प्रकाशित चिंगारी सांध्य के 27 सितंबर के अंक में ।

  अभिनेत्री वहीदा रहमान को प्रतिष्ठित  दादा साहब फालके पुरस्कार देने की घोषणा की गई है। ये घोषणा करते हुए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने एक...